गाेपालगंज. कटेया थाने के बेलौरा गांव निवासी संजय कुमार तिवारी के मोबाइल फोन गुम होने के बाद उनके अकाउंट से 15 हजार 120 रुपये की अवैध तरीके से निकासी कर ली गयी है. पीड़ित ने इस मामले को लेकर साइबर थाने में केस दर्ज करायी है. पीड़ित ने कहा कि मोबाइल फोन कहीं रास्ते में गिर गया. सिमकार्ड नंबर ब्लॉक कराने में देरी हो गयी, तब तक उसके खाते से 15 हजार 120 रुपये की निकासी कर ली गयी. वहीं, साइबर थाने की पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने ऐसे मामले में लोगों से अपील की है मोबाइल फोन कहीं भी गुम होने पर तत्काल सिम को ब्लॉक कराएं और बैंक को इसकी सूचना देकर खाते को फ्रीज करा देना चाहिए.
संबंधित खबर
और खबरें