तीन दर्जन से अधिक ग्रामीणों को पागल बंदर ने काट कर किया घायल

बरौली. सरेयां नरेन्द्र पंचायत के नेउरी पश्चिम टोला के ग्रामीण एक बंदर के आतंक से परेशान हैं और उनका घरों से निकलना लगभग बंद हो गया है.

By SANJAY TIWARI | June 12, 2025 7:04 PM
an image

बरौली. सरेयां नरेन्द्र पंचायत के नेउरी पश्चिम टोला के ग्रामीण एक बंदर के आतंक से परेशान हैं और उनका घरों से निकलना लगभग बंद हो गया है. अब तक इस बंदर ने तीन दर्जन से अधिक ग्रामीणों तथा इतने ही पशुओं को काट कर घायल कर दिया है. यहां तक कि इसे पकड़ने आये वन विभाग के कर्मचारियों को भी दौड़ाकर लहूलुहान कर दिया है. गांव के आसपास के पेड़ों पर बसेरा बनाकर रहने वाला यह बंदर ग्रामीणों के घर से निकलते ही अचानक हमला कर दांतों तथा नाखूनों से काट कर घायल कर देता है और फिर पेड़ों पर जाकर छिप जाता है. इसके अलावा गांव स्थित घरों के अंदर घुसकर भी खाने पीने की सामग्री को बर्बाद कर रहा है, जिससे ग्रामीण भारी परेशानी में हैं. पूर्व प्रखंड प्रमुख रामजी सिंह ने बताया कि इस बंदर ने अब तक योगेन्द्र सिंह, दु:खी महतो, मुख्तार सिंह, राजवंशी सिंह के परिवालों, मुन्ना सिंह, ध्रुव सिंह आदि को काट कर घायल कर चुका है जबकि अंगद सिंह, कामेश्वर सिंह, नेपाल ठाकुर, राजेन्द्र सिंह, रामाजी सिंह आदि के दुधारू पशुओं को भी काट कर घायल कर चुका है. स्वयं पूर्व प्रमुख की गाय की पूंछ तो बंदर ने काट कर अलग कर दिया है. ग्रामीणों ने पागल बंदर के आतंक से निजात दिलाने के लिए फॉरेस्टर से बात की, उनके द्वारा छह सदस्यीय टीम बंदर को पकड़ने के लिये भेजी गयी लेकिन बंदर ने टीम लीडर को ही दौड़ाकर बुरी तरह घायल कर दिया, तो बंदर को पकड़ने गयी टीम वापस चली गयी. इसके बाद भी ग्रामीणों ने कई बार वन विभाग से बंदर को पकड़ने की गुहार लगायी है लेकिन अब तक बंदर पकड़ा नहीं जा सका है. बंदर के आतंक से महिलाओं ने तो छत पर जाना छोड़ा ही है, जब तक आंगनबाड़ी तथा स्कूल खुले थे, पढ़ने जाने वाले छोटे बच्चे भी पढ़ने जाना छोड़ दिया था. यह हाल पिछले करीब दो माह से है. आज भी ग्रामीण बंदर के आतंक से आतंकित हो घरों में दुबकने को मजबूर हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version