Gopalganj News :बैठक में एआइएमआइएम के छात्र जिलाध्यक्षों की घोषणा

शहर के तकिया याकूब कार्यालय स्थित एआइएमआइएम कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक शनिवार को की गयी. बैठक के दौरान सदस्यता अभियान को लेकर विशेष चर्चा हुई, जिसमें सौ से अधिक युवाओं को पार्टी की सदस्यता दिलायी गयी.

By SHAH ABID HUSSAIN | July 12, 2025 8:48 PM
an image

गोपालगंज. शहर के तकिया याकूब कार्यालय स्थित एआइएमआइएम कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक शनिवार को की गयी. बैठक के दौरान सदस्यता अभियान को लेकर विशेष चर्चा हुई, जिसमें सौ से अधिक युवाओं को पार्टी की सदस्यता दिलायी गयी. इस अभियान का उद्देश्य संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करना और युवाओं को पार्टी से जोड़ना रहा. बैठक के दौरान पार्टी नेतृत्व ने गोपालगंज और सीवान छात्र जिलाध्यक्षों की घोषणा भी की. गोपालगंज छात्र जिलाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी फराज खान को दी गयी, जबकि सीवान छात्र जिला अध्यक्ष पद पर हारिश राजा को मनोनीत किया गया. एआइएमआइएम प्रदेश सचिव सह सारण प्रमंडल प्रभारी अनस सलाम ने उम्मीद जताई कि सभी नवनियुक्त पदाधिकारी पूरे समर्पण और ऊर्जा के साथ पार्टी को मजबूती प्रदान करेंगे. बैठक में एआइएमआइएम गोपालगंज जिलाध्यक्ष, पार्टी के वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे. अंत में सभी ने एकजुट होकर संगठन को मजबूत बनाने का संकल्प लिया और कार्यकर्ताओं के सहयोग के लिए आभार जताया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version