सांसद डॉ आलोक करेंगे विकास समन्वय और अनुश्रवण समिति की बैठक, तैयारियां जोरों पर

गोपालगंज. जिलास्तरीय विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक आयोजित करने के लिए समिति के अध्यक्ष सह स्थानीय सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन ने तिथि निर्धारित कर दी है.

By GOVIND KUMAR | May 6, 2025 4:56 PM
an image

गोपालगंज. जिलास्तरीय विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक आयोजित करने के लिए समिति के अध्यक्ष सह स्थानीय सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन ने तिथि निर्धारित कर दी है. यह बैठक आठ मई को समाहरणालय के सभागार में आयोजित की जायेगी. इसमें जिले के सभी छह विधायकों के अलावा एमएलसी व सभी संबंधित अधिकारी और दिशा के सदस्य उपस्थित रहेंगे. बैठक में केंद्र द्वारा संचालित सभी योजनाओं की समीक्षा की जायेगी. इसको लेकर सभी विभाग द्वारा तैयारी शुरू कर दी गयी है. बैठक में पिछले बैठक की संपुष्टि करने के साथ ही केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजना एवं जिले में चल रहीं विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की जायेगी. इस संबंध में विशेष कार्य पदाधिकारी शशि प्रकाश राय ने बताया कि प्रशासनिक स्तर पर तैयारी की जा रही है. इसमें विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की जायेगी.

इन योजनाओं की होगी समीक्षा

स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन योजना, कौशल विकास मिशन, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण गारंटी रोजगार योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, सर्व शिक्षा अभियान, मिड डे मील, बीपीएल परिवारों के लिए एलपीजी कनेक्शन, प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन आदि की समीक्षा की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version