गोपालगंज. जिलास्तरीय विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक आयोजित करने के लिए समिति के अध्यक्ष सह स्थानीय सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन ने तिथि निर्धारित कर दी है. यह बैठक आठ मई को समाहरणालय के सभागार में आयोजित की जायेगी. इसमें जिले के सभी छह विधायकों के अलावा एमएलसी व सभी संबंधित अधिकारी और दिशा के सदस्य उपस्थित रहेंगे. बैठक में केंद्र द्वारा संचालित सभी योजनाओं की समीक्षा की जायेगी. इसको लेकर सभी विभाग द्वारा तैयारी शुरू कर दी गयी है. बैठक में पिछले बैठक की संपुष्टि करने के साथ ही केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजना एवं जिले में चल रहीं विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की जायेगी. इस संबंध में विशेष कार्य पदाधिकारी शशि प्रकाश राय ने बताया कि प्रशासनिक स्तर पर तैयारी की जा रही है. इसमें विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें