हथुआ. स्थानीय प्रखंड के बरवा गांव में शिक्षाविद् डॉ ब्रह्मदेव मंडल के आवास पर मुंशी प्रेमचंद की जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ जी डी मिश्र ने की. इस अवसर पर प्रेमचंद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर साहित्यकार, पत्रकार और प्रबुद्ध लोगों ने नमन किया. कार्यक्रम को संबोधित करते डॉ ब्रह्मदेव मंडल ने कहा कि प्रेमचंद हिंदी साहित्य के ऐसे कहानीकार, उपन्यासकार रहे, जिन्होंने अपनी रचनाओं में सामाजिक मुद्दों, गरीब, शोषण और सामाजिक जीवन का चित्रण किया, जो मानवीय मूल्यों पर आधारित हैं. उन्होंने हिंदी साहित्य को एक नयी दिशा दी. पर्यावरण मित्र डॉ सत्य प्रकाश ने प्रेमचंद के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि लाखों-करोड़ों के दिलों पर राज करने वाले मुंशी प्रेमचंद ने अपनी रचनाओं से हिंदी साहित्य को पुष्पित किया. डॉ जीडी मिश्र ने कहा कि प्रेमचंद के साहित्य में जो समरसता की धारा दिखाई देती है, वह अन्य के साहित्य में नहीं मिलती. मौके पर शिक्षक सुबोध मंडल, सरोज कुमार आनंद, महेंद्र मंडल, अधिवक्ता मनोज कुमार, मोहन मंडल, संभव कुमार, कुमार सौरभ, ज्ञांशु कुमार, छोटू कुमार, सुनिधि कुमारी, आशू प्रज्ञा, इला कुमारी, श्याम लाल मंडल आदि थे.
संबंधित खबर
और खबरें