फुलवरिया में अनाज चोरी से रोका, तो भतीजे ने चाचा को चाकू मारकर किया अधमरा

फुलवरिया. फुलवरिया थाना क्षेत्र के पकौली गांव में आपसी विवाद के चलते रविवार को एक भतीजे ने अपने ही चाचा पर चाकू से जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया.

By Sanjay Kumar Abhay | July 14, 2025 3:29 PM
an image

फुलवरिया. फुलवरिया थाना क्षेत्र के पकौली गांव में आपसी विवाद के चलते रविवार को एक भतीजे ने अपने ही चाचा पर चाकू से जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल व्यक्ति की पहचान पकौली बद्दो गांव निवासी सुजीत कुमार के रूप में हुई है. जिन्हें गंभीर अवस्था में हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर कर दिया है. घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है. परिजनों ने बताया कि सुजीत कुमार का अपने भतीजे दीपक राम से किसी बात को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था. रविवार की सुबह यह विवाद उस समय उग्र हो गया, जब सुजीत कुमार ने दीपक राम को घर से अनाज और पैसे चोरी करने से मना किया. इसी बात से नाराज होकर दीपक ने चाचा सुजीत पर धारदार चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया. हमले में सुजीत गंभीर रूप से जख्मी हो गये और लहूलुहान होकर गिर पड़े. चीख-पुकार सुनकर घर के अन्य सदस्य और पड़ोसी मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में घायल सुजीत को हथुआ अस्पताल पहुंचाया. प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर बताकर गोपालगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही फुलवरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार आरोपित दीपक राम घटना के बाद से फरार है. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. गांव में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस की गश्ती टीम को लगाया गया है. पुलिस आरोपित की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है. घायल की हालत फिलहाल गंभीर बतायी जा रही है. इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गयी है और लोग इस पारिवारिक झगड़े को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं. पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि आरोपित को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की पूरी कोशिश की जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version