Bihar: आधार कार्ड में सुधार कराने के बहाने प्रेमी संग नवविवाहिता फरार, 10 दिन पहले हुई थी शादी
Bihar: फुलवारिया थाने पुलिस को दिए आवेदन में पीड़ित मंटू कुमार रजक ने बताया है कि वह कोयला देवा टोला गांव का रहने वाला है. उसकी शादी 5 जून को चुलबुली देवी से हुई थी. वह बहाना बनाकर उसके साथ बाजार गई, जहां से वह प्रेमी के साथ फरार हो गई.
By Prashant Tiwari | June 24, 2025 2:38 PM
Bihar: बिहार के गोपालगंज जिले से एक बेहद ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां पर एक नवविवाहिता आधार कार्ड में सुधार कराने के बहानेस तो पहले पति और ननद के साथ बाजार आई. फिर यहां बहाना बनाकर पति और ननद को सामान लेने के लिए दोनों को दुकान पर भेजकर प्रेमी संग फरार हो गई. पीड़ित पति ने बताया है कि आरोपी महिला अपने साथ करीब 8 लाख रुपये की कीमत के गहने और अन्य समान लेकर गई है.
5 जून को हुई थी शादी
फुलवारिया थाने पुलिस को दिए आवेदन में पीड़ित मंटू कुमार रजक ने बताया है कि वह कोयला देवा टोला गांव का रहने वाला है. उसकी शादी 5 जून को चुलबुली देवी से हुई थी. शादी के बाद पत्नी ने आधार कार्ड में सुधार कराने की बात कही. इस पर वह अपनी पत्नी और बहन के साथ आधार कार्ड में सुधार करवाने के लिए 15 जून को कुसौंधी बाजार गया था. जहां पत्नी ने बहाना बनाकर दोनों को एक दुकान पर भेज दिया और फिर वहां से भाग गई.
पति ने बताया कि उसने लगभग 7-8 दिन तक अपनी पत्नी की खोजबीन की. इस दौरान उसे पता चला कि चुलबुली देवी का किसी और के साथ प्रेम संबंध है. उसने मीरगंज थान क्षेत्र के कुसौंधी गांव रहने वाले आदित्य कुशवाहा को आरोपी बनाया है. पति का कहना है कि चुलबुली देवी ने उसे और परिवार वालों को धोखा दिया और प्रेमी के साथ फरार हो गई.
यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .