गोपालगंज. स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड पर लोन लेकर पढ़ाई की, लेकिन पढ़ाई पूरी हाेने के बाद न तो सरकार का पैसा लौटाया और ना ही विभाग को इसका कारण बताया. अब विभाग ने ऐेसे 425 छात्रों पर कार्रवाई शुरू कर दी है. बिहार शिक्षा वित्त निगम की ओर से 300 छात्रों को नोटिस भेजा जा चुका है तथा 125 छात्रों को नोटिस भेजने का काम चल रहा है. नोटिस के बाद छात्र या उनके अभिभावकों को नोटिस का जवाब देते हुए लोन की पहली किस्त जमा करना होगा या शपथ पत्र देकर यह बताना होगा कि अभी वे लोन जमा करने की स्थिति में नहीं हैं. ऐसे नहीं करने पर छात्रों के पर सर्टिफिकेट केस दर्ज होगा और पुलिसिया कार्रवाई शुरू हो जायेगी. बता दें कि बिहार या बिहार से बाहर के मान्यता प्राप्त कॉलेजों में इंजिनियरिंग, मेडिकल, सामान्य स्नातक, पीजी, बीएड समेत अन्य उच्च शिक्षा की पढ़ाई के लिए बिहार सरकार की ओर से छात्रों को चार- लाख रुपये का एजुकेशन लोन दिया जाता है. पढ़ाइ पूरी करने के बाद जब नौकरी लग जाती है, तो बाद आसान किस्तों में लोन वापस करना होता है. पढ़ाई के बाद भी यदि नौकरी नहीं लगती है, तो प्रत्येक छह माह पर विभाग को एक शपथ देना पड़ता है, जिसमें इस बात की जानकारी देना होता है कि अभी उनकी नौकरी नहीं लगी इसलिए लोन वापस नहीं कर रहे. प्रत्येक वर्ष जून तथा दिसंबर महीने में छात्रों को बसडीला के डीआरसीसी के कैंपस में स्थित बिहार शिक्षा वित्त निगम के कार्यालय में जमा करना होता है. विभाग मुख्यालय से जिन 425 छात्रों का नाम भेजा गया है, उनकी पढ़ाई पूरी हो गयी है, लेकिन वे विभाग को न तो लोन का किस्त लौटा रहे और ना ही शपथ पत्र दे रहे.
संबंधित खबर
और खबरें