Gopalganj News : एजुकेशन लोन नहीं लौटाने वाले तीन सौ छात्रों को नोटिस

स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड पर लोन लेकर पढ़ाई की, लेकिन पढ़ाई पूरी हाेने के बाद न तो सरकार का पैसा लौटाया और ना ही विभाग को इसका कारण बताया. अब विभाग ने ऐेसे 425 छात्रों पर कार्रवाई शुरू कर दी है. बिहार शिक्षा वित्त निगम की ओर से 300 छात्रों को नोटिस भेजा जा चुका है तथा 125 छात्रों को नोटिस भेजने का काम चल रहा है.

By SHAH ABID HUSSAIN | July 12, 2025 10:13 PM
an image

गोपालगंज. स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड पर लोन लेकर पढ़ाई की, लेकिन पढ़ाई पूरी हाेने के बाद न तो सरकार का पैसा लौटाया और ना ही विभाग को इसका कारण बताया. अब विभाग ने ऐेसे 425 छात्रों पर कार्रवाई शुरू कर दी है. बिहार शिक्षा वित्त निगम की ओर से 300 छात्रों को नोटिस भेजा जा चुका है तथा 125 छात्रों को नोटिस भेजने का काम चल रहा है. नोटिस के बाद छात्र या उनके अभिभावकों को नोटिस का जवाब देते हुए लोन की पहली किस्त जमा करना होगा या शपथ पत्र देकर यह बताना होगा कि अभी वे लोन जमा करने की स्थिति में नहीं हैं. ऐसे नहीं करने पर छात्रों के पर सर्टिफिकेट केस दर्ज होगा और पुलिसिया कार्रवाई शुरू हो जायेगी. बता दें कि बिहार या बिहार से बाहर के मान्यता प्राप्त कॉलेजों में इंजिनियरिंग, मेडिकल, सामान्य स्नातक, पीजी, बीएड समेत अन्य उच्च शिक्षा की पढ़ाई के लिए बिहार सरकार की ओर से छात्रों को चार- लाख रुपये का एजुकेशन लोन दिया जाता है. पढ़ाइ पूरी करने के बाद जब नौकरी लग जाती है, तो बाद आसान किस्तों में लोन वापस करना होता है. पढ़ाई के बाद भी यदि नौकरी नहीं लगती है, तो प्रत्येक छह माह पर विभाग को एक शपथ देना पड़ता है, जिसमें इस बात की जानकारी देना होता है कि अभी उनकी नौकरी नहीं लगी इसलिए लोन वापस नहीं कर रहे. प्रत्येक वर्ष जून तथा दिसंबर महीने में छात्रों को बसडीला के डीआरसीसी के कैंपस में स्थित बिहार शिक्षा वित्त निगम के कार्यालय में जमा करना होता है. विभाग मुख्यालय से जिन 425 छात्रों का नाम भेजा गया है, उनकी पढ़ाई पूरी हो गयी है, लेकिन वे विभाग को न तो लोन का किस्त लौटा रहे और ना ही शपथ पत्र दे रहे.

जिले में इस बार 2240 छात्रों को देना है लोन, यह है प्रक्रिया

जिले में इस बार 2240 छात्रों एजुकेशन लोन देने का लक्ष्य रखा गया है. इस लक्ष्य 31 मार्च, 2026 तक पूरा करना है. इसके लिए प्रक्रिया जारी है. लोन के लिए छात्रों को पहले राज्य सरकार की वेबसाइट www. 7nishchay-yuva upmission. bih.gov.in युवा पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इसके बाद जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र (डीआरसीसी) पर जाकर आवेदन पत्र का सत्यापन तथा निबंधन कराना होगा. इसके बाद छात्र कागजात को डीआरसीसी परिसर में ही स्थित बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम के कार्यालय में सत्यापन करायेंगे. सत्यापन के बाद से लोन की स्वीकृति दी जायेगी. इसके बाद छात्रों को अभिभावकों के साथ जाकर एग्रीमेंट कराना होगा. तब कागजात को विभाग के मुख्यालय में भेजा जायेगा, जहां से छात्र या उनके कॉलेज के खाते में लोन की राशि भेज दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version