फुलवरिया. फुलवरिया प्रखंड में चल रहे विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान में अब जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों की भी महत्वपूर्ण भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी. इसको लेकर सोमवार को प्रखंड मुख्यालय के सभागार में हथुआ एसडीएम अभिषेक कुमार चंदन की अध्यक्षता में एक अहम बैठक आयोजित की गयी. बैठक में एसडीएम ने सभी डीलरों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में मतदाताओं को सूची पुनरीक्षण प्रक्रिया के प्रति जागरूक करें और पात्र नागरिकों के नाम जोड़ने, हटाने व संशोधन कार्य में बीएलओ को पूर्ण सहयोग दें. उन्होंने कहा कि डीलर आमजन से सीधा जुड़ाव रखते हैं, ऐसे में वे इस अभियान को सफल बनाने में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं. एसडीएम ने स्पष्ट किया कि निर्वाचन कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. बैठक में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी श्रीनिवास शर्मा, कार्यपालक सहायक अभिषेक मिश्रा और क्षेत्र के 72 डीलर मौजूद रहे. एसडीएम ने लोकतंत्र को सशक्त बनाने में डीलरों की भूमिका को अहम बताया.
संबंधित खबर
और खबरें