भोरे. भोरे पैक्स की आमसभा अब 15 जुलाई को आयोजित की जायेगी. पैक्स द्वारा आमसभा के लिए पंचायत सरकार भवन भोरे में 11 बजे दिन का समय निर्धारित किया गया है. आमसभा के संबंध में पैक्स अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि विभागीय निर्देश के आलोक में भोरे पैक्स कार्यकारिणी रविवार को एक बैठक आयोजित की गयी, जिसमें यह निर्णय लिया गया कि आगामी 15 जुलाई को आमसभा का आयोजन किया जायेगा. इसके लिए अधिकाधिक संख्या में सदस्यों की भागीदारी सुनिश्चित करने का प्रयास किया गया है. निर्धारित आम सभा में वर्षभर के कार्यों की वार्षिक रिपोर्ट, लेखा परीक्षण एवं सहायक द्वारा दायर की गयी आडिट रिपोर्ट की समीक्षा, शुद्ध लाभ के वितरण पर विचार होगा. साथ ही सरकार द्वारा चलायी जा रहीं योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री हरित कृषि संयंत्र योजना, फसल सहायता योजना आदि की समीक्षा और क्रियान्वयन पर चर्चा की जायेगी. मालूम हो कि उक्त बैठक पूर्व में 20 जून को निर्धारित की गयी थी, जिसे विभागीय निर्देश पर स्थगित करते हुए पुनः 15 जुलाई की तिथि निर्धारित की गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें