मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य का अधिकारियों ने किया औचक निरीक्षण

फुलवरिया. फुलवरिया प्रखंड में चल रहे विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 के तहत बीडीओ पूजा कुमारी एवं सीओ वीरबल वरुण कुमार ने संयुक्त रूप से विभिन्न पंचायतों का औचक निरीक्षण किया.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | July 6, 2025 7:20 PM
feature

फुलवरिया. फुलवरिया प्रखंड में चल रहे विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 के तहत बीडीओ पूजा कुमारी एवं सीओ वीरबल वरुण कुमार ने संयुक्त रूप से विभिन्न पंचायतों का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने गणेश डूमर, मजीरवां कला और पैकौली बद्दो सहित कई पंचायतों में बीएलओ द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की. सीओ वीरबल वरुण कुमार ने बीएलओ को बताया कि इस अभियान का उद्देश्य 1 जनवरी 2025 तक 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके सभी योग्य नागरिकों का नाम मतदाता सूची में दर्ज कराना है. साथ ही मृत या स्थायी रूप से बाहर चले गये मतदाताओं के नामों को सूची से विलोपित करने का निर्देश दिया. बीडीओ ने कहा कि नाम, पता, आयु और लिंग से जुड़ी त्रुटियों को तत्काल ठीक किया जाये. उन्होंने दिव्यांग, वरिष्ठ नागरिक और ट्रांसजेंडर मतदाताओं के नाम विशेष रूप से जोड़ने पर बल दिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version