सिधवलिया. प्रखंड की महम्मदपुर पंचायत के टेकनवास गांव में विशेष भू सर्वेक्षण को लेकर अधिकारियों ने रैयतों के साथ बैठक कर आवश्यक जानकारियां दीं. सर्वेक्षण पदाधिकारी शिवनाथ कुमार ने रैयतों को समझाया कि इस सर्वेक्षण में वास्तविक रैयत और भूस्वामी को घबराने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि जिन रैयतों के पूर्वजों के नाम से खतियान है, लेकिन वे जीवित नहीं हैं, उन्हें प्रपत्र 3-1 के तहत वंशावली बनाकर जमा करनी होगी. शिवनाथ कुमार ने चेतावनी दी कि यदि कोई रैयत अपनी जमीन के किसी भू-भाग पर दावा नहीं करता है, तो वह जमीन सरकारी मानी जायेगी और उस जमीन के लिए दावेदार को कानूनी प्रक्रिया पूरी करनी होगी. उन्होंने कहा कि रैयतों को सभी आवश्यक कागजात समझकर समय पर उपलब्ध कराना होगा ताकि सर्वेक्षण में कोई दिक्कत न आये. बैठक में विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी राहुल कुमार, अमीन उज्ज्वल श्रीवास्तव, रैयत कृष्णा पाल, शंभू साह, रामा सिंह, बुनीलाल कुशवाहा सहित दर्जनों रैयत उपस्थित थे. सभी को निर्देश दिया गया कि वे महम्मदपुर पंचायत सरकार भवन स्थित विशेष सर्वेक्षण बंदोबस्त शिविर कार्यालय में अपने कागजात जमा कराएं. वहीं, इस संबंध में बुधवार को गौरी गांव में भी रैयतों के साथ बैठक आयोजित की जायेगी, जिसमें सर्वेक्षण संबंधी और आवश्यक जानकारी दी जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें