गोपालगंज. कारगिल विजय दिवस के अवसर पर सैन्य पदाधिकारियों के साथ मिलकर की गयी सफाई और प्राकृतिक संरक्षण की गतिविधि समाज को संदेश देने का प्रयास है. यहां एक ओर बाहरी शत्रु घात लगाकर बैठे हैं, वहीं देश के अंदर भी देशद्रोही मानसिकता के लोग बड़ी संख्या में सक्रिय हैं. कारगिल की घटना को भुलाना अत्यंत दुखद बात है. देश पर अब भी निरंतर खतरा बना हुआ है. धर्म जागरण समन्वय विभाग के धर्माचार्य शैलेन्द्र पुरोहित उर्फ टुन्ना बाबा ने कहा कि देश के सनातनियों को कम से कम तीन दिन तक हवन, पूजन और पाठ करना चाहिए, जिससे भगवान की असीम कृपा उनके माता-पिता, बाल-बच्चों और समस्त नाते-रिश्तेदारों पर बनी रहे. इसी कड़ी में सोमवार, दिनांक 28 जुलाई को ब्लॉक कॉलोनी में राष्ट्र रक्षा के लिए एक भव्य महाआरती का आयोजन किया जा रहा है. यह आयोजन सनातन धर्म की रक्षा और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के उद्देश्य से किया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें