तीसरी शुक्रवारी पर सिंहासनी धाम में उमड़ पड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, सुबह तीन बजे से पवित्र शिवलिंग पर जलाभिषेक करने का शुरू हुआ सिलसिला

बैकुंठपुर. प्रखंड क्षेत्र के सिंहासनी धाम में सावन की तीसरी शुक्रवारी पर जलाभिषेक के लिए आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा.

By Sanjay Kumar Abhay | August 1, 2025 6:17 PM
an image

बैकुंठपुर. प्रखंड क्षेत्र के सिंहासनी धाम में सावन की तीसरी शुक्रवारी पर जलाभिषेक के लिए आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. ऐतिहासिक बाबा धनेश्वरनाथ मंदिर में तीसरी शुक्रवारी पर 25 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने अपनी आस्था का जलार्पण किया. सुबह तीन बजे से पवित्र शिवलिंग पर जलाभिषेक का सिलसिला शुरू हुआ, जो दोपहर बाद तक जारी रहा. सुबह चार बजे मंदिर के गर्भगृह में गन्ने का रस एवं गाय के दूध से अभिषेक किया गया. जलाभिषेक के लिए सीमावर्ती सारण, सीवान, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर सहित अन्य जिलों से श्रद्धालु पहुंचे थे. सारण जिले के डोरीगंज स्थित गंगा नदी से जल भरकर सैकड़ों कांवरिया भी यहां पहुंचे. कांवरियों ने शिवलिंग पर जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की. जय शिव-जय शिव, हर-हर महादेव व बोल बम के नारों से सिंहासनी धाम एवं आसपास का इलाका गूंज उठा था. तीसरी शुक्रवारी पर मंदिर परिसर में भक्तिमय कार्यक्रम भी आयोजित किया गया. जलाभिषेक एवं पूजा-अर्चना के बाद श्रद्धालु भक्ति कार्यक्रम में भी शामिल हुए. जिला प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा को लेकर विशेष व्यवस्था की गयी थी. महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओं के कतार में पुलिस बल तैनात किये गये थे. बांसघाट मंसुरिया, गोरौली, बनौरा, नबीगंज व एकडेरवां सहित 25 गांवों से शोभायात्रा निकाली गयी थी. जो सिंहासिनी धाम बाबा धनेश्वरनाथ मंदिर में जलाभिषेक किया. प्रखंड विकास पदाधिकारी नंदकिशोर साह, अंचल पदाधिकारी गौतम कुमार सिंह, राजस्व अधिकारी धीरज कुमार, बीपीआरओ सीमा कुमारी, थानाध्यक्ष हरेंद्र प्रसाद, एसआई विजय कुमार, केशव कुमार, सुप्रिया रानी पटेल, सुनिता कुमारी, सुप्रिया पाठक, महेश पासवान सहित अन्य अधिकारी विधि-व्यवस्था की कमान संभाल रहे थे. मंदिर परिसर तथा आसपास के गांवों में श्रद्धालुओं को शरबत भी पिलायी गयी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version