एचपीवी टीकाकरण कार्य को लेकर स्कूल में हुआ उन्मुखीकरण कार्य

बैकुंठपुर. प्रखंड की बंधौली बनौरा पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय बनौरा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैकुंठपुर द्वारा एचपीवी टीकाकरण कार्य का उन्मुखीकरण सह निरीक्षण का कार्य किया गया.

By Sanjay Kumar Abhay | July 17, 2025 5:27 PM
an image

बैकुंठपुर. प्रखंड की बंधौली बनौरा पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय बनौरा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैकुंठपुर द्वारा एचपीवी टीकाकरण कार्य का उन्मुखीकरण सह निरीक्षण का कार्य किया गया. इसमें एचपीवी वैक्सीन के संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार सिंह द्वारा विस्तृत जानकारी दी गयी. बताया गया कि इस वैक्सीन से महिलाओं में होने वाले सर्विक्स कैंसर से बचाव होता है. बताया गया कि एचपीवी टीकाकरण एक प्रकार का टीकाकरण है जो ह्यूमन पैपिलोमावायरस के खिलाफ सुरक्षा प्रदान करता है. यह वायरस कई प्रकार के कैंसर और अन्य बीमारियों का कारण बन सकता है, विशेष रूप से गर्भाशय ग्रीवा कैंसर आदि शामिल हैं. बताया गया कि एचपीवी टीकाकरण गर्भाशय ग्रीवा कैंसर के खतरे को कम करता है. यह टीकाकरण 9 से 14 वर्ष की आयु के बीच के बच्चों के लिए अनुशंसित है. टीकाकरण 9 से 45 वर्ष की आयु के लोगों के लिए सुरक्षित और प्रभावी है. बताया गया कि यह टीकाकरण सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं पर मुफ्त उपलब्ध है. मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक हिफजुर्रहमान, बीएमसी यूनिसेफ निर्भय पाठक, बीएचएम कामरान अहसन, बीसीएम नीरू कुमारी, बीएम एंड इओ सोहराब आलम, एएनएम बबिता कुमारी, लवली कुमारी, चंदा कुमारी आदि उपस्थित रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version