बैकुंठपुर. प्रखंड की बंधौली बनौरा पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय बनौरा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैकुंठपुर द्वारा एचपीवी टीकाकरण कार्य का उन्मुखीकरण सह निरीक्षण का कार्य किया गया. इसमें एचपीवी वैक्सीन के संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार सिंह द्वारा विस्तृत जानकारी दी गयी. बताया गया कि इस वैक्सीन से महिलाओं में होने वाले सर्विक्स कैंसर से बचाव होता है. बताया गया कि एचपीवी टीकाकरण एक प्रकार का टीकाकरण है जो ह्यूमन पैपिलोमावायरस के खिलाफ सुरक्षा प्रदान करता है. यह वायरस कई प्रकार के कैंसर और अन्य बीमारियों का कारण बन सकता है, विशेष रूप से गर्भाशय ग्रीवा कैंसर आदि शामिल हैं. बताया गया कि एचपीवी टीकाकरण गर्भाशय ग्रीवा कैंसर के खतरे को कम करता है. यह टीकाकरण 9 से 14 वर्ष की आयु के बीच के बच्चों के लिए अनुशंसित है. टीकाकरण 9 से 45 वर्ष की आयु के लोगों के लिए सुरक्षित और प्रभावी है. बताया गया कि यह टीकाकरण सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं पर मुफ्त उपलब्ध है. मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक हिफजुर्रहमान, बीएमसी यूनिसेफ निर्भय पाठक, बीएचएम कामरान अहसन, बीसीएम नीरू कुमारी, बीएम एंड इओ सोहराब आलम, एएनएम बबिता कुमारी, लवली कुमारी, चंदा कुमारी आदि उपस्थित रहे.
संबंधित खबर
और खबरें