Gopalganj News : दुबई से सोनबरसा पहुंचा पेंटर सर्वजीत का शव, गांव में मचा कोहराम

बरौली प्रखंड की सोनबरसा पंचायत के सलोना बथानी टोला गांव निवासी पेंटर सर्वजीत उर्फ जीत कुमार साह का शव शनिवार को दुबई से उसके गांव पहुंचा. शव पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया.

By SHAH ABID HUSSAIN | July 19, 2025 8:58 PM
an image

बरौली. प्रखंड की सोनबरसा पंचायत के सलोना बथानी टोला गांव निवासी पेंटर सर्वजीत उर्फ जीत कुमार साह का शव शनिवार को दुबई से उसके गांव पहुंचा. शव पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया. परिजनों और ग्रामीणों की आंखें नम हो गयीं. गमगीन माहौल में उसका अंतिम संस्कार किया गया. जीत की मौत की सूचना पहले ही परिजनों को मिल चुकी थी, जिससे गांव में शोक का माहौल था, लेकिन जैसे ही शव गांव पहुंचा घर में चीख-पुकार मच गयी. पत्नी सुंदरी देवी शव देखते ही चीत्कार मारकर गिर पड़ी और बेहोश हो गयी. परिजन और ग्रामीण उन्हें बार-बार होश में लाने की कोशिश करते रहे. वहीं, उसकी दो वर्षीया बेटी पलक कुमारी मासूम निगाहों से अपने पिता के शरीर को निहारती रही. उसे यह समझ नहीं आ रहा था कि आखिर हुआ क्या है. उसे यह नहीं पता था कि अब उसके सिर से पिता का साया हमेशा के लिए उठ चुका है और वह अनाथ हो चुकी है. गांव के लोगों ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की. बताया जाता है कि सर्वजीत कुमार साह, सलोना निवासी उपेंद्र साह का बेटा था. वह 17 मई को ही दुबई गया था, जहां वह पेंटर का कार्य करता था. अभी उसे गये दो माह भी नहीं हुए थे कि दुबई से सूचना मिली कि पेंटिंग करते समय ऊंचाई से गिरने के कारण उसकी मौत हो गयी. शनिवार को जब शव गांव पहुंचा तो हर आंख नम थी.

परिजनों ने शव की दशा को देखकर उठाये सवाल

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version