उचकागांव. जदयू द्वारा चलाये जा रहे “बूथ जीतो, चुनाव जीतो ” अभियान के तहत उचकागांव प्रखंड के त्रिलोकपुर पंचायत स्थित त्रिलोकपुर टोला में बंटी सिंह के आवास पर पंचायत स्तरीय बूथ कमेटी की बैठक की गयी. इस अवसर पर पूर्व समाज कल्याण मंत्री, जदयू के राष्ट्रीय महासचिव एवं हथुआ के पूर्व विधायक रामसेवक सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. रामसेवक सिंह ने अपने संबोधन में कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने के दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि विधानसभा स्तर पर जीत के लिए प्रत्येक बूथ पर जीत सुनिश्चित करना अनिवार्य है. कार्यकर्ताओं से उन्होंने सीधे जनसंपर्क बनाने, सरकार की योजनाओं को घर-घर पहुंचाने और संगठनात्मक जिम्मेदारियों का निष्ठा से पालन करने की अपील की. पूर्व मंत्री ने पिछले विधानसभा चुनाव में पार्टी के वोट प्रतिशत में हुए इजाफे को कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम बताया. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख करते हुए बताया कि बुजुर्गों और दिव्यांगों को मिलने वाली पेंशन राशि में वृद्धि की गयी है और यह लाभ इसी माह से लोगों को मिलना शुरू होगा.
संबंधित खबर
और खबरें