थावे. जीआरपी ने प्लेटफॉर्म जांच अभियान के दौरान थावे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक से एक यात्री को देसी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. रेल थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि शक के आधार पर फुट ओवरब्रिज के पास एक व्यक्ति की तलाशी ली गयी, तो उसके शरीर से सेलो टेप से चिपकायी गयी 15 टेट्रा पैक देसी शराब बरामद हुई. गिरफ्तार युवक की पहचान थावे थाना क्षेत्र के विदेशी टोला गांव निवासी राज कुमार शर्मा के रूप में हुई है. पूछताछ के बाद उसके खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर बुधवार को न्यायालय में पेश किया गया. इस कार्रवाई के दौरान एसआइ विनय कुमार चौधरी, शेखर कुमार और रेखा कुमारी समेत रेल पुलिस की टीम मौजूद थी.
संबंधित खबर
और खबरें