गोपालगंज. मंगलवार को पेंशनर्स एसोसिएशन जिला शाखा गोपालगंज के बैनर तले अखिल भारतीय राज्य सरकारी पेंशनर्स संघ के आह्वान पर सात सूत्री मांगों को लेकर आंबेडकर चौराहा पर धरना दिया गया. धरने का नेतृत्व संगठन के जिलाध्यक्ष एवं राज्य महामंत्री रामेश्वर सिंह ने किया. धरना को संबोधित करते हुए जिला मंत्री रामायण सिंह ने कहा कि भारत सरकार और राज्य सरकार दोनों ही कर्मचारी और पेंशनर्स विरोधी नीति अपना रही हैं. पहले कर्मचारियों से पुरानी पेंशन योजना छीनकर नयी पेंशन योजना लागू की गयी, फिर अब यूनिफाइड पेंशन स्कीम लाकर कर्मचारियों को तीन वर्गों में बांट दिया गया है. उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों को पूर्व में मिल रही रेलवे कंसेशन की सुविधा कोरोना काल में बंद कर दी गयी थी, जिसे अब तक बहाल नहीं किया गया है. कोरोना काल से ही 18 महीने का महंगाई भत्ता भी रोक दिया गया है, जो अब तक जारी नहीं हुआ है. हेल्थ इंश्योरेंस के तहत कैशलेस मेडिकल सुविधा भी अब तक लागू नहीं की गयी है. कम्यूटेशन की कटौती 11 वर्षों तक सीमित होनी चाहिए, लेकिन सरकार ने इस पर भी कोई कार्रवाई नहीं की है. दोपहर एक बजे धरना समाप्त होने के बाद रामेश्वर सिंह, रामायण सिंह, राजेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव, शिवनारायण सिंह सहित अन्य पेंशनर्स ने प्रधानमंत्री को संबोधित सात सूत्री मांग पत्र जिलाधिकारी को सौंपा. मौके पर राजमंगल सिंह, रामजीत राय, वीरेन्द्र राय, लाल दीप नारायण राय, सुनील कुमार श्रीवास्तव, चन्द्रकेतु सिंह, राम एकवाल प्रसाद, सुजायत अली, रामप्रीत प्रसाद, सुसिला सिंह, निर्मला गुप्ता, बिंदु सिंह, सविता प्रसाद, हरदेव तिवारी, विजय कुमार शाही, कोदो सिंह, नरसिंह राम, निर्मला सिंह, वीरेंद्र राय, जगन्नाथ राम, दीनानाथ महतो, रामअवतार साह, सुरेंद्र चौधरी, लतीफ अंसारी, हरेंद्र सिंह, मो. मुस्लिम आदि उपस्थित रहे.
संबंधित खबर
और खबरें