कुचायकोट. गोपालपुर पुलिस ने मवेशी तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक पिकअप वाहन से आठ मवेशियों को बरामद किया है. साथ में पिकअप चालक को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस टीम पुरखास नहर पुल के पास गश्ती कर रही थी, तभी उत्तर प्रदेश की ओर से आ रहे एक संदिग्ध पिकअप वाहन को रोका गया. तलाशी के दौरान उसमें क्रूरता पूर्वक आठ मवेशियों को लादे हुए पाया गया. पुलिस ने तत्काल मवेशियों को मुक्त कराते हुए पिकअप वाहन को जब्त कर लिया और चालक नगर थाने के मठिया गांव के मुमताज आलम को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार चालक से पूछताछ की जा रही है. उसके साथ ही वाहन मालिक के विरुद्ध भी पशुक्रूरता अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
संबंधित खबर
और खबरें