गोपालगंज. जिले में हत्या के प्रयास से जुड़े पांच अलग-अलग मामलों में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. यह कार्रवाई जिले के बैकुंठपुर, बरौली और कुचायकोट थाना क्षेत्रों में दर्ज कांडों के आधार पर की गयी है. सभी गिरफ्तार अभियुक्तों पर गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज है. बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के कांड संख्या 215/25 में दर्ज मामले में गोड़ा डाबर निवासी शंभू राय, प्रभु राय और प्रमोद राय को गिरफ्तार किया गया है. इन पर बीएनएस की धाराओं के तहत कार्रवाई की गयी है. इसी थाना क्षेत्र के कांड संख्या 216/25 में नरेश कुमार, मुन्ना राय और मुकेश राय को गिरफ्तार किया गया है. बरौली थाना कांड संख्या 141/25 में संदीप कुमार, शशिकांत प्रसाद, पिटु कुमार और रमेश प्रसाद को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, बरौली थाना के ही कांड संख्या 168/25 में शिंदु श्रीवास्तव को हिरासत में लिया गया है. इसके अतिरिक्त, कुचायकोट थाना क्षेत्र के कांड संख्या 118/25 में विशम्भरपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया गांव निवासी सिपाही राम और तारनी राम को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. एसपी कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, सभी गिरफ्तारियां ठोस साक्ष्यों के आधार पर की गयी हैं. पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने बताया कि जिले में अपराध नियंत्रण के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है और आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी.
संबंधित खबर
और खबरें