उचकागांव. स्थानीय थाने की पुलिस ने 10 वर्षों से फरार चल रहे इनामी बदमाश को सीतामढ़ी से गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधी की पहचान शिवहर जिले के पिपराही थाना क्षेत्र के छितौनी गांव निवासी धमाका बाबा उर्फ अवधेश सिंह के रूप में हुई है. बताया जाता है कि 10 अगस्त 2014 को थाना क्षेत्र के वृंदावन गांव के समीप एक लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था. पीड़ित द्वारा अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. पुलिस जांच के दौरान धमाका बाबा का नाम प्रकाश में आया, लेकिन वह घटना के बाद से ही फरार चल रहा था. पिछले दिनों थानाध्यक्ष दिनेश कुमार यादव को सूचना मिली कि वांछित बदमाश सीतामढ़ी में छिपा हुआ है. सूचना के सत्यापन के बाद अपर थानाध्यक्ष राजेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस अवर निरीक्षक आनंद कुमार, सिपाही परमहंस पासवान व विनोद कुमार राम की टीम ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया.
संबंधित खबर
और खबरें