गोपालगंज. पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित के नेतृत्व में अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे सघन अभियान के तहत जिलेभर में विगत 24 घंटे के भीतर विभिन्न कांडों में संलिप्त 40 से अधिक अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. गिरफ्तार अभियुक्तों में कई गंभीर धाराओं में वांछित अपराधी, शराब सेवन व तस्करी में लिप्त व्यक्ति तथा एससी/एसटी एक्ट समेत अन्य मामलों में शामिल लोग शामिल हैं. नगर थाना क्षेत्र के कांड संख्या 444/25 में बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत नामजद एक महिला आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. इसी तरह विजयीपुर थाना क्षेत्र में कांड संख्या 14/25 के तहत बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के आरोपित हरकेश मंडल को हिरासत में लिया गया. विजयीपुर थाने के ही एक अन्य मामले (कांड संख्या 103/25) में अच्छेलाल साह नामक आरोपित को गिरफ्तार किया गया है, जो कई गंभीर धाराओं में वांछित था. शराब सेवन और तस्करी के मामलों में भी पुलिस ने सख्ती दिखायी है. विजयीपुर, माधोपुर, थावे, सिधवलिया और बरौली थाना क्षेत्रों से कुल आठ लोगों को शराब सेवन व निषेध उल्लंघन के मामलों में गिरफ्तार किया गया. इनमें कई महिलाएं भी शामिल हैं. गोपालपुर थाना कांड संख्या 259/23 के तहत हत्या के प्रयास, मारपीट और धमकी जैसे गंभीर आरोपों में हीरालाल राम को गिरफ्तार किया गया. इसी प्रकार महम्मदपुर, विशम्भरपुर, कुचायकोट और भोरे थाना क्षेत्रों से बीएनएस की गंभीर धाराओं के तहत कुल सात अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गयी. इनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं जिन्हें महम्मदपुर थाना द्वारा पकड़ा गया. वहीं, बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में कांड संख्या 225/25 के तहत कुल 15 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें आठ महिलाएं शामिल हैं. ये सभी अभियुक्त विभिन्न जातीय उत्पीड़न, सरकारी कार्य में बाधा, तथा बीएनएस की कई धाराओं में वांछित थे. इसके अतिरिक्त मांझा थाना क्षेत्र से दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया गया है जो एक ही केस में नामजद थे. उधर, एसपी अवधेश दीक्षित ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से स्पष्ट किया कि गोपालगंज पुलिस अपराध नियंत्रण को लेकर प्रतिबद्ध है. जिले में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए सघन अभियान लगातार चलाया जायेगा. अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें