Gopalganj News : बैकुंठपुर में छापेमारी करने गयी पुलिस पर हमला, पुलिस अफसर समेत सात जवान जख्मी

बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के बामों गांव में शनिवार को मारपीट मामले की जांच करने गयी पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. इस हमले में पुलिस सब इंस्पेक्टर संजय कुमार सहित सात पुलिसकर्मी घायल हो गये. पुलिस के वाहन को भी क्षतिग्रस्त करने का प्रयास किया गया.

By SHAH ABID HUSSAIN | June 21, 2025 7:47 PM
feature

बैकुंठपुर. बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के बामों गांव में शनिवार को मारपीट मामले की जांच करने गयी पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. इस हमले में पुलिस सब इंस्पेक्टर संजय कुमार सहित सात पुलिसकर्मी घायल हो गये. पुलिस के वाहन को भी क्षतिग्रस्त करने का प्रयास किया गया. घायल पुलिसकर्मियों में एएसआइ श्यामदेव सिंह, विक्रमा राम, होमगार्ड सिपाही हरेंद्र सिंह, मो सलमगीर, नागेंद्र सिंह, चौकीदार धर्मवीर सिंह और शंभू सिंह शामिल हैं. सभी जख्मी पुलिसकर्मियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैकुंठपुर में इलाज के लिए लाया गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, भगवानपुर गांव के लक्ष्मण प्रसाद गुप्ता और बामों गांव के रामप्रवेश रावत व रामा रावत के बीच जमीन की पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट हुई थी. इस मारपीट में लक्ष्मण प्रसाद गुप्ता, भरत प्रसाद गुप्ता, राकेश कुमार और विशाल कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये थे. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गयी और बाद में मामले की जांच के लिए वापस बामों गांव पहुंची. जांच के दौरान कुछ ग्रामीण उग्र हो गये और उन्होंने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. इस हमले में पुलिस पदाधिकारी और कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हुए. पुलिस वाहन को भी क्षतिग्रस्त किया गया. हमलावरों में महिलाओं की संख्या अधिक थी. थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि पुलिस टीम पर हमले की गंभीरता से जांच की जा रही है. मामले की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गयी है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई अमल में लायी जायेगी. पुलिस अपनी जांच जारी रखे हुए है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version