कुचायकोट. स्थानीय पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शराब से भरी एक कार को जब्त किया है. इस दौरान कार से कुल 455 बोतल अवैध शराब बरामद की गयी. बरामदगी उस वक्त हुई, जब कुचायकोट थाने की पुलिस टीम एनएच-27 पर पहाड़पुर के पास नियमित गश्ती कर रही थी. इसी दौरान तेज रफ्तार से आती एक संदिग्ध कार को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन चालक पुलिस को देखते ही कार की गति बढ़ाकर भागने लगा. कार चालक एनएच छोड़कर पहाड़पुर गांव की ओर एक पक्की सड़क से होता हुआ छांगुर गांव की ओर भाग गया. पुलिस ने तत्काल पीछा किया, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर चालक कार छोड़कर फरार हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जब कार की तलाशी ली, तो उसमें छुपाकर रखी गयी 455 बोतल शराब बरामद हुई. थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि बरामद शराब और कार को जब्त कर लिया गया है. पुलिस ने उत्पाद अधिनियम के तहत कार मालिक और अज्ञात चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली है.
संबंधित खबर
और खबरें