कटेया. प्रखंड के बेलौरा गांव निवासी एवं बिहार पुलिस में पुलिस निरीक्षक के पद पर कार्यरत नागेंद्र मिश्रा को प्रशिक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया है. उन्हें यह सम्मान बिहार पुलिस महानिदेशक प्रीता वर्मा द्वारा पुलिस प्रशिक्षण बिल्डिंग, पटना में प्रदान किया गया. श्री मिश्रा 1985 में बिहार पुलिस में नियुक्त हुए थे और अबतक अपने बेहतर आचरण एवं कार्यशैली के लिए कई बार सम्मानित हो चुके हैं. उनके सम्मानित होने की खबर मिलते ही बेलौरा गांव सहित पूरे कटेया प्रखंड में हर्ष का माहौल है. स्थानीय जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों ने उन्हें दूरभाष पर बधाई दी है. खास बातचीत में नागेंद्र मिश्रा ने कहा कि यह सम्मान उनके स्वजनों के आशीर्वाद और अपनी मेहनत का परिणाम है. उन्होंने भविष्य में भी अपनी कार्यशैली से जनता और प्रशासन के संबंधों को मजबूत बनाने की प्रतिबद्धता जतायी. रवि मिश्रा, डब्लू तिवारी, विवेक दीक्षित, सुशील पाठक, आनंद पांडेय समेत कई लोगों ने उन्हें बधाई दी.
संबंधित खबर
और खबरें