फुलवरिया में बैंक, एटीएम और ज्वेलरी दुकानों पर पुलिस की बनी है पैनी नजर

फुलवरिया. स्थानीय थाने की पुलिस द्वारा क्षेत्र में बढ़ते अपराध पर नियंत्रण और आमजन में सुरक्षा की भावना को मजबूत करने के उद्देश्य से रात्रि गश्ती अभियान तेज कर दिया गया है.

By SHARWAN KUMAR | May 28, 2025 6:16 PM
an image

फुलवरिया. स्थानीय थाने की पुलिस द्वारा क्षेत्र में बढ़ते अपराध पर नियंत्रण और आमजन में सुरक्षा की भावना को मजबूत करने के उद्देश्य से रात्रि गश्ती अभियान तेज कर दिया गया है. इस क्रम में मंगलवार की रात थानाध्यक्ष जयहिंद यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र के विभिन्न संवेदनशील स्थानों जैसे बैंक, एटीएम, ज्वेलरी दुकान, बाजार और प्रमुख चौक-चौराहों पर सघन जांच अभियान चलाया. इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की गहन तलाशी ली गयी. पुलिस की इस त्वरित और सक्रिय कार्रवाई से न केवल अपराधियों में डर का माहौल बना है, बल्कि आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना भी प्रबल हुई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों पर पूरी तरह अंकुश लगाने के लिए रात्रि गश्ती को और सख्त किया गया है. उन्होंने कहा कि बैंक और एटीएम जैसे संवेदनशील स्थलों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. वहीं बथुआ बाजार में ज्वेलरी दुकानों और बाजार क्षेत्रों में भी नियमित रूप से पुलिस बल की मौजूदगी सुनिश्चित की जा रही है. इस अभियान से व्यवसायियों को अपने व्यवसाय संचालन में किसी प्रकार की कठिनाई नहीं होगी, बल्कि वे स्वयं को अधिक सुरक्षित महसूस करेंगे. पुलिस का मानना है कि इस तरह के निरंतर गश्ती अभियानों से असामाजिक तत्वों पर प्रभावी नियंत्रण संभव होगा. आम जनता से भी अपील की गयी है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें. थानाध्यक्ष ने यह भी कहा कि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाये रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसमें किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version