थावे. थावे थाना क्षेत्र के जगमलवा, मीरअलीपुर और उदंत राय के बंगरा गांव में पुलिस ने मंगलवार को फरार चल रहे आठ आरोपितों के घरों पर इश्तेहार चिपकाया. यह कार्रवाई कोर्ट द्वारा जारी आदेश के तहत की गयी. थानाध्यक्ष हरेराम कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ढोल-नगाड़े की मौजूदगी में आरोपितों के घरों पर इश्तेहार तामिला कराया. ये सभी आरोपित पूर्व में दर्ज मामलों में लंबे समय से फरार चल रहे थे. पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया के तहत यह कार्रवाई करते हुए संबंधित गांवों में इश्तेहार चस्पां किया, ताकि आरोपितों को आत्मसमर्पण के लिए बाध्य किया जा सके. इस अभियान में अपर थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, कमलेश मांझी सहित अन्य पुलिस बल शामिल रहे.
संबंधित खबर
और खबरें