सात दिवसीय हनुमत प्राणप्रतिष्ठा महायज्ञ कलशयात्रा के साथ शुरू

बरौली. प्रखंड के महम्मदपुर निलामी पंचायत के महम्मदपुर पकवा इनार गांव में नवनिर्मित हनुमान मंदिर में मूर्ति प्राणप्रतिष्ठा को लेकर भव्य कलशयात्रा निकाली गयी.

By SANJAY TIWARI | May 18, 2025 5:43 PM
an image

बरौली. प्रखंड के महम्मदपुर निलामी पंचायत के महम्मदपुर पकवा इनार गांव में नवनिर्मित हनुमान मंदिर में मूर्ति प्राणप्रतिष्ठा को लेकर भव्य कलशयात्रा निकाली गयी. यह कलशयात्रा पकवा इनार मंदिर से निकली तथा सारण नहर होकर पिपरा लालु बाबा के मठिया पर पहुंची, जहां जलाशय से करीब 11 सौ कन्याओं ने जलभरी की. जलभरी से पहले विद्वान पंडितों ने गंगा मां, पृथ्वी मां सहित अन्य देवी देवताओं का आह्वान कर उनकी पूजा की तक कन्याओं ने कलश में जल भरना शुरू किया. जलभरी के बाद यह कलशयात्रा पिपरा गांव से होकर निकली तथा सीधे नौतन बाजार पहुंची तथा वापस यज्ञ स्थल पर पहुंची. कलशयात्रा के दौरान रास्ते में जय बजरंग बली सहित अन्य कई देवी-देवताओं के जयकारे गूंजते रहे. वहीं डीजे पर बज रहे भक्ति गीतों पर युवा थिरकते भी रहे. रथ पर सवार साधु-संतों की टोली एक अलग आभा प्रदर्शित कर रही थी, वहीं कलशयात्रा के साथ चल रहे बैंड बाजे, हाथी, घोड़े आदि भी यात्रा के लिए रास्ता बना रहे थे. कलश यात्रा के वापस मंदिर पर पहुंचने के बाद उसी जल इसे यज्ञ स्थल का शुद्धीकरण किया गया और आज से यहां सात दिवसीय हनुमान प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ शुरू हो जायेगा. यज्ञ स्थल पर प्रतिदिन सायं अयोध्या से पहुंचे प्रवचनकर्ता अपनी अमृत वाणी से लोगों के अंदर ज्ञान का प्रकाश फैलायेंगे. वहीं यज्ञ स्थल पर लगे मेले में महिला-पुरुष खरीदारी भी कर सकेंगे. बच्चों तथा युवाओं के लिए यहां पहले से ही झूले तथा कई तरह के खेल तमाशे पहुंच चुके हैं. महायज्ञ को सफल बनाने में छात्र नेता सचिन सिंह, सरेया नरेन्द्र मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना यादव, संन्यासी राणाप्रताप सिंह, बीडीसी राकेश यादव, जिप सदस्य धर्मेंद्र पंडित सहित पकवा इनार सहित क्षेत्र के कई गांव के ग्रामीण लगे हुए हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version