गोपालगंज. होमगार्ड बहाली को लेकर अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट पांच मई से शुरू हो जायेगा. जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां अंतिम चरण में है. शुक्रवार को डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने डीडीसी कुमार निशांत विवेक एवं अन्य सभी संबंधित पदाधिकारियों के साथ वीएम फिल्ड तथा केंद्रीय विद्यालय परिसर का निरीक्षण किया. डीएम ने निरीक्षण के दौरान वहां बनाये जा रहे ट्रैक, अभ्यर्थियों के बैठने की व्यवस्था, दौड़ के लिए ट्रैक की व्यवस्था, रजिस्ट्रेशन, ड्रॉप गेट, कंट्रोल रूम, अधिकारियों के बैठने की व्यवस्था आदि का अवलोकन करते हुए सभी बिंदुओं पर होमगार्ड के जिला समादेष्टा से विस्तृत जानकारी ली और इन व्यवस्थाओं के निमित्त संबंधित वरीय पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये. उन्होंने वहां वॉटरप्रूफ टेंट के साथ-साथ कंट्रोल रूम, हेल्प डेस्क, सीसीटीवी अधिष्ठापन, अभ्यार्थियों की सुविधा के लिए आवश्यक जानकारी संबंधी मैप होर्डिंग, पीने के पानी आवश्यकतानुसार शौचालय आदि के लिए आवश्यक निर्देश दिये. डीसीपी ट्रैफिक और जाम आदि की समस्या उत्पन्न न हो इसके लिए व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये.
संबंधित खबर
और खबरें