कटेया. प्रखंड के भेड़िया गांव में मुहर्रम को लेकर ताजिया निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है. कारीगर दिन-रात मेहनत कर ताजिया तैयार कर रहे हैं, जिसमें बांस की खपचिया, महंगे कागज और चमकदार अभ्रक का इस्तेमाल किया जा रहा है. कारीगरों के अनुसार ताजिया निर्माण में हजारों रुपये खर्च होते हैं, लेकिन यह व्यय किसी लाभ के लिए नहीं, बल्कि हजरत इमाम हुसैन के प्रति आस्था और श्रद्धा का प्रतीक है. ताजिया की सुंदरता बढ़ाने के लिए सफेद कागज पर अभ्रक की चमक का उपयोग किया जा रहा है. इस कार्य में गांव के युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. खास बात यह है कि ताजिया निर्माण कार्य कौमी एकता की मिसाल बन गया है, जिसमें हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदाय के लोग मिलकर कार्य कर रहे हैं. स्थानीय ग्रामीण भी सहयोग कर इस कार्य को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. गांव का सामूहिक सहयोग मुहर्रम के इस आयोजन को खास बना रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें