गोपालगंज. जिला अतिथि गृह में लोजपा (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष एवं गोविंदगंज के पूर्व विधायक राजू तिवारी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सीवान जिला के जसौली में आगमन को लेकर पार्टी एवं एनडीए के सभी जिला अध्यक्षों के साथ बैठक कर रणनीति पर विस्तार से चर्चा हुई. बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बिहार में अब तक जितनी भी रैलियां प्रधानमंत्री की हुई हैं, उनमें से सबसे बड़ी रैली राजेंद्र बाबू की जन्म भूमि सीवान के जसौली में होगी. इसके लिए उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया. राजू तिवारी ने कहा कि अपने बड़ी संख्या में और समय से आगामी 20 जून को सीवान के जसौली पहुंचने का प्रयास करें. लोजपा अपनी पूरी जिम्मेदारी के साथ कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने में जुटी है. बिहार से मोदी जी पूरी दुनिया को एकता, अखंडता का संदेश देंगे. वे जब भी बिहार आये, तब कुछ ना कुछ बड़ी सौगात देकर गये. इस बार भी बड़ी सौगात बिहार को मिलेगी. वहीं जिलाध्यक्ष सुधांशु मिश्रा ने जिले की ओर से आश्वस्त किया कि हम अपनी पार्टी की तरफ से हजारों की संख्या में उपस्थित रहेंगे. वहीं मुख्य रूप से मुख्य प्रवक्ता नीलेश मिश्र, अंशु कुमार मिश्र, डिंपल तिवारी, नागेंद्र प्रसाद, हरेंद्र गुप्ता, अमित कुमार, सुनील मिश्र सहित सभी प्रखंड अध्यक्ष एवं सभी विधानसभा प्रभारी मौजूद रहे.
संबंधित खबर
और खबरें