Gopalganj News : ताजिये के साथ निकला जुलूस, पहलाम आज

मुहर्रम की 9वीं तारीख शनिवार को जिलेभर में श्रद्धा और परंपरा के साथ मनायी गयी. सुबह से ही तकिया, फतहा, जंगलिया, दरगाह शरीफ, एकडेरवा और तिरविरवा समेत विभिन्न इलाकों से जुलूस निकला. सुबह पांच बजे प्रारंभ हुए जुलूस के बाद शाम में चौकी का मिलान किया गया.

By SHAH ABID HUSSAIN | July 5, 2025 8:55 PM
an image

गोपालगंज. मुहर्रम की 9वीं तारीख शनिवार को जिलेभर में श्रद्धा और परंपरा के साथ मनायी गयी. सुबह से ही तकिया, फतहा, जंगलिया, दरगाह शरीफ, एकडेरवा और तिरविरवा समेत विभिन्न इलाकों से जुलूस निकला. सुबह पांच बजे प्रारंभ हुए जुलूस के बाद शाम में चौकी का मिलान किया गया. जुलूस में शामिल लोगों ने हसन-हुसैन की शहादत को याद करते हुए मातम मनाया और भाईचारे का संदेश दिया. इस मौके पर बिहार अल्पसंख्यक कल्याण आयोग के पूर्व अध्यक्ष रेयाजुल हक राजू ने तकिया और फतहा में लोगों के बीच पहुंच कर मुहर्रम मनाया. साथ ही विभिन्न सामाजिक संगठनों और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भी एकजुटता और शांति की अपील की. कुछ लोगों ने इस दिन रोजा भी रखा. रविवार को ताजियों के साथ जुलूस निकाला जायेगा और पारंपरिक पहलाम किया जायेगा. मुहर्रम को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में रहा. एसडीओ अनिल कुमार, एसडीपीओ प्रांजल त्रिपाठी, सीओ रजत बर्णवाल और इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार प्रभाकर पुलिस बल के साथ चौक-चौराहों पर लगातार निगरानी करते रहे. जुलूस शांति और सौहार्द के साथ संपन्न हुआ.

अस्पतालों में मुस्तैद रहेगी डॉक्टरों की टीम

आज जिले में बिजली की बंद रहेगी आपूर्ति

फुलवरिया-श्रीपुर क्षेत्र के जुलूस को लेकर प्रशासन सतर्क

श्रीपुर थाना क्षेत्र में भी अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गयी है. सीओ ने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि ड्यूटी में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. सोशल मीडिया पर भी प्रशासन की कड़ी निगरानी है. अफवाह फैलाने वालों पर कठोर कार्रवाई की जायेगी. प्रशासन ने आमजन से अफवाहों से दूर रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तत्काल देने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version