गोपालगंज. मुहर्रम की 9वीं तारीख शनिवार को जिलेभर में श्रद्धा और परंपरा के साथ मनायी गयी. सुबह से ही तकिया, फतहा, जंगलिया, दरगाह शरीफ, एकडेरवा और तिरविरवा समेत विभिन्न इलाकों से जुलूस निकला. सुबह पांच बजे प्रारंभ हुए जुलूस के बाद शाम में चौकी का मिलान किया गया. जुलूस में शामिल लोगों ने हसन-हुसैन की शहादत को याद करते हुए मातम मनाया और भाईचारे का संदेश दिया. इस मौके पर बिहार अल्पसंख्यक कल्याण आयोग के पूर्व अध्यक्ष रेयाजुल हक राजू ने तकिया और फतहा में लोगों के बीच पहुंच कर मुहर्रम मनाया. साथ ही विभिन्न सामाजिक संगठनों और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भी एकजुटता और शांति की अपील की. कुछ लोगों ने इस दिन रोजा भी रखा. रविवार को ताजियों के साथ जुलूस निकाला जायेगा और पारंपरिक पहलाम किया जायेगा. मुहर्रम को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में रहा. एसडीओ अनिल कुमार, एसडीपीओ प्रांजल त्रिपाठी, सीओ रजत बर्णवाल और इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार प्रभाकर पुलिस बल के साथ चौक-चौराहों पर लगातार निगरानी करते रहे. जुलूस शांति और सौहार्द के साथ संपन्न हुआ.
संबंधित खबर
और खबरें