प्रो अली अकबर अंसारी लगातार छठी बार निर्विरोध बने राजद प्रखंड अध्यक्ष

फुलवरिया. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के पैतृक प्रखंड फुलवरिया में पार्टी संगठन को मजबूती देने के उद्देश्य से शुक्रवार को जनता बाजार में प्रखंड अध्यक्ष का चुनाव शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से संपन्न हुआ.

By SHARWAN KUMAR | May 30, 2025 6:40 PM
an image

फुलवरिया. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के पैतृक प्रखंड फुलवरिया में पार्टी संगठन को मजबूती देने के उद्देश्य से शुक्रवार को जनता बाजार में प्रखंड अध्यक्ष का चुनाव शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से संपन्न हुआ. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी फैज अकरम की अध्यक्षता में एवं सह निर्वाची पदाधिकारी रंगलाल राम की देखरेख चुनाव हुआ. प्रखंड अध्यक्ष पद के लिए एकमात्र उम्मीदवार के रूप में प्रो. अली अकबर अंसारी ने नामांकन दाखिल किया था. उन्हें निर्विरोध अध्यक्ष घोषित कर दिया गया. प्रो. अंसारी लगातार छठी बार प्रखंड अध्यक्ष बने. 25 सदस्यीय प्रखंड कार्यकारिणी का गठन भी किया गया. हथुआ विधायक राजेश सिंह कुशवाहा ने नव-निर्वाचित अध्यक्ष को पुष्पगुच्छ भेंट कर बधाई दी और कहा कि इनका चयन पार्टी संगठन की एकता और मजबूती का प्रतीक है. समारोह में प्रखंड प्रधान महासचिव विकास कुमार उर्फ सोनू सिंह, अभिषेक कुमार अभय, काली प्रसाद सिंह, रमाकांत सिंह, जितेंद्र महतो, विश्वनाथ रावत, रविंद्र यादव, कृष्ण मोहन यादव, मोहम्मद रफीक, अजय कुमार यादव, संतोष यादव, सदानंद मंडल, मोहम्मद जबार, गामा राम समेत कई वरिष्ठ नेता एवं डेलिगेट मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version