गोपालगंज. मंगलवार को दानवीर भामाशाह की जयंती के अवसर पर भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजक सह अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश महामंत्री जयहिंद प्रसाद की अध्यक्षता में हजियापुर चौक पर प्रतिमा स्थल पर समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने दानवीर भामाशाह जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें सादर नमन किया. उन्होंने कहा कि दानवीर भामाशाह को उनके दान, त्याग, समर्पण और राष्ट्रप्रेम के लिए युगों-युगों तक याद रखा जायेगा. कार्यक्रम में उपस्थित वरीय कोषागार पदाधिकारी शशिकांत आर्य, अखिल भारतीय वैश्य महा सम्मेलन के जिलाध्यक्ष जगत नारायण, युवा जिलाध्यक्ष अमृतलाल शाह, राजकरण, भारत शाह, अनिल गुप्ता, मनीष कुमार, संतोष शाह, नगर पार्षद राहुल बैठा समेत अन्य लोग उपस्थित रहे.
संबंधित खबर
और खबरें