समोगर गांव में 40 हजार नकद, आभूषण और कपड़े समेत लाखों की संपत्ति चोरी

कटेया. स्थानीय थाना क्षेत्र के समोगर गांव में बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने एक घर में सेंधमारी कर नकद, आभूषण व कपड़ों सहित लाखों की संपत्ति चोरी कर ली.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | July 31, 2025 6:16 PM
an image

कटेया. स्थानीय थाना क्षेत्र के समोगर गांव में बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने एक घर में सेंधमारी कर नकद, आभूषण व कपड़ों सहित लाखों की संपत्ति चोरी कर ली. चोरों ने घर के पीछे दीवार में सेंध काटकर घर में प्रवेश किया और बक्सा व ब्रीफकेस उठाकर घर से कुछ दूरी पर ले जाकर तोड़ दिया. मिली जानकारी के अनुसार गांव निवासी राजेंद्र यादव अपने परिवार के साथ बुधवार की शाम भोजन के बाद घर में सो गये थे. देर रात चोरों ने घर के पीछे से दीवार काटकर भीतर प्रवेश किया. घर में रखी पेटी और ब्रीफकेस को बाहर ले जाकर तोड़ा गया और उसमें रखे लगभग 40 हजार नकद, सोने-चांदी के आभूषण एवं कीमती कपड़े चुरा लिये गये. गुरुवार सुबह जब परिवार के सदस्य जागे, तो घर में सामान बिखरा हुआ था और दीवार में सेंध कटा हुआ मिला. खोजबीन करने पर घर से कुछ दूरी पर टूटी हुई पेटी और बैग बरामद हुए, जिनमें से कीमती सामान गायब था. इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है. पीड़ित राजेंद्र यादव ने अज्ञात चोरों के खिलाफ कटेया थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version