मुहर्रम को लेकर थानाध्यक्ष रहें सतर्क, संवेदनशील क्षेत्रों पर रखें निगरानी

मांझा. सोमवार की देर रात एसपी अवधेश कुमार दीक्षित ने मांझा थाना सहित जिले के कई थानों का औचक निरीक्षण किया.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | July 1, 2025 5:59 PM
feature

मांझा. सोमवार की देर रात एसपी अवधेश कुमार दीक्षित ने मांझा थाना सहित जिले के कई थानों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने अपराध नियंत्रण, अनुसंधान प्रक्रिया, शराब तस्करी पर रोक और विधि-व्यवस्था की समीक्षा की. आगामी मुहर्रम पर्व को लेकर एसपी ने थानाध्यक्षों को सतर्क रहने व सूचना संकलन, संवेदनशील क्षेत्रों की निगरानी और लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन के निर्देश दिये. निरीक्षण के बाद एसपी धोबवलिया गांव पहुंचे, जहां मुहर्रम के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम स्थल चबूतरे का जायजा लिया. मौके पर मौजूद मांझा थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह को उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, भीड़ प्रबंधन और शांति सुनिश्चित करने संबंधी आवश्यक निर्देश दिये.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version