भोरे. भोरे स्थित भाकपा माले कार्यालय में बुधवार को इंडिया गठबंधन का कार्यकर्ता कन्वेंशन आयोजित किया गया. कन्वेंशन को संबोधित करते हुए माले के जिला सचिव इंद्रजीत चौरसिया ने कहा कि चुनाव आयोग एक स्वायत्त संस्था है और संविधान के प्रति जवाबदेह है, न कि सरकार के प्रति. लेकिन हाल के दिनों में उसकी कार्यशैली से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि आयोग सरकार के प्रति जवाबदेह बनता जा रहा है. उन्होंने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण कार्य की समय सीमा अब महज एक सप्ताह शेष है. ऐसे में इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ता पंचायत स्तर पर घर-घर जाकर जांच करेंगे कि किसका एसआइआर फॉर्म भरा गया है और किसका नहीं, साथ ही यह भी देखा जायेगा कि किनके पास पहचान पत्र है. जिनके पास पहचान पत्र नहीं है, उन्हें निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन कराने के लिए प्रेरित किया जायेगा. कार्यकर्ता कन्वेंशन को भाकपा माले के प्रखंड सचिव सुभाष पटेल, लालबहादुर सिंह, राघव प्रसाद, कमलेश प्रसाद, अर्जुन सिंह, धर्मेंद्र चौहान तथा राजद के प्रखंड अध्यक्ष ऋषि यादव, रवींद्र राम, शत्रुघ्न यादव व राजेश यादव ने भी संबोधित किया.
संबंधित खबर
और खबरें