29 साल बाद समसप्तक योग में नौ अगस्त को रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त, शहर से बाजारों में राखी की दुकानों पर उमड़ रही बहनों की भीड़

गोपालगंज. भाई-बहनों के नेह के बंधन का त्योहार इस बार नौ अगस्त को मनाया जायेगा. इस साल का रक्षा बंधन कई मायनों में खास होगा.

By Sanjay Kumar Abhay | August 3, 2025 6:06 PM
an image

गोपालगंज. भाई-बहनों के नेह के बंधन का त्योहार इस बार नौ अगस्त को मनाया जायेगा. इस साल का रक्षा बंधन कई मायनों में खास होगा. इस बार तमाम उत्तम संयोग बन रहे हैं. 29 साल बाद समसप्तक योग बन रहा है. ज्योतिषाचार्य पं राजेश्वरी मिश्र ने बताया कि मकर राशि के स्वामी शनि और सूर्य आपस में समसप्तक योग बना रहे हैं. 29 साल बाद ऐसा संयोग बन रहा है कि रक्षाबंधन पर शनि मीन और सूर्य कर्क राशि पर रहेंगे. इस पर्व पर आयुष्मान, स्थिर, सौभाग्य, बुधादित्य, हर्ष विपरीत राज, शकट, पाराशरी राज, विमल विपरीत राज और धन योग बन रहे हैं, जो काफी फलदायी हैं. इसके साथ ही सात साल बाद ऐसा हो रहा है कि रक्षाबंधन पर भद्रा का प्रभाव नहीं रहेगा. बहनें दिन भर भाइयों की कलाई पर राखी बांध सकेंगी. इसके अलावा विशिष्ट मुहूर्त और 10 फलदायी योग भी बन रहे हैं. बीएचयू के रिसर्च स्कॉलर अमित तिवारी ने बताया कि भद्रा का उदय सावन मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि यानी आठ अगस्त को 1:41 बजे से होगा जो कि रात 1:32 बजे तक रहेगा. जबकि पूर्णिमा तिथि आठ अगस्त को दिन में 1:42 से अगले दिन नौ अगस्त को दिन में 1:23 बजे तक रहेगी. ऐसे में रक्षाबंधन का पर्व उदया तिथि यानी नौ अगस्त को मनाया जायेगा. इस दिन भद्रा का प्रभाव नहीं रहेगा. वहीं, कई साल बाद पंचक भी रक्षाबंधन पर बाधक नहीं बनेगा. रक्षाबंधन पर किसी भी मुहूर्त में पंचक का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. वर्षों बाद ऐसा शुभ संयोग आया है, जब रक्षाबंधन और श्रावणी उपाकर्म के दिन भद्रा और पंचक का प्रभाव नहीं पड़ेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version