मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर निकली रैली, वोटरों को किया जागरूक

जिले में लोकतंत्र को सशक्त बनाने और युवाओं को मताधिकार के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से शुक्रवार को एक मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया.

By SHARWAN KUMAR | April 18, 2025 5:18 PM
an image

गोपालगंज. जिले में लोकतंत्र को सशक्त बनाने और युवाओं को मताधिकार के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से शुक्रवार को एक मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. समाहरणालय परिसर से निकली इस रैली में जिले के अनेक विद्यालयों, महाविद्यालयों, सामाजिक संगठनों और प्रशासनिक अधिकारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. रैली का उद्देश्य 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के सभी योग्य नागरिकों, विशेष रूप से युवाओं, को मतदाता सूची में नाम पंजीकृत कराने के लिए प्रेरित करना था. साथ ही, नागरिकों से अपील की गयी कि वे आगामी चुनावों में अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को सशक्त बनाने में सक्रिय भागीदारी निभाएं. डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच के निर्देशानुसार रैली में स्वीप नोडल राकेश कुमार चौबे एवं अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे. रैली के दौरान युवाओं ने हाथों में मतदाता जागरूकता से संबंधित तख्तियां लेकर “पहले मतदान, फिर जलपान”, “युवा जागो, वोट करो”, और “हर वोट की है कीमत” जैसे नारे लगाये. इससे माहौल गूंज उठा. इस अवसर पर जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा एक विशेष हेल्पलाइन नंबर 1950 और ऑनलाइन पोर्टल की जानकारी भी साझा की गय. इसके माध्यम से नागरिक मतदाता सूची में अपना नाम जोड़ने, संशोधन कराने या जानकारी प्राप्त करने के लिए संपर्क कर सकते हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version