जयंती पर याद किये गये राणा सांगा

हथुआ. रतनचक हनुमान मंदिर के परिसर में वीर योद्धा महाराणा संग्राम सिंह (राणा सांगा) की जयंती धूमधाम मनायी गयी.

By ASHOK MISHRA | April 13, 2025 6:17 PM
an image

हथुआ. रतनचक हनुमान मंदिर के परिसर में वीर योद्धा महाराणा संग्राम सिंह (राणा सांगा) की जयंती धूमधाम मनायी गयी. इसके पूर्व हनुमानजी की जयंती पर कलश पूजा तथा हनुमान आरती की गयी. मौके पर राणा सांगा के अदम्य साहस और पराक्रम को याद कर के उनके चित्र पर फूल अर्पित किया गया. वक्ताओं में नरेंद्र सिंह, गोलू सिंह, हेमंत सिंह, सुमित सिंह, रत्नाकर सिंह, सोनू बाबा, सोनन चावला, उपेंद्र शर्मा ने कहा कि मेवाड़ के शासक वीर योद्धा व देशभक्त राणा सांगा ने विदेशी आक्रमणकारियों का डटकर मुकाबला किया. समाज को साथ ले कर मातृभूमि की सुरक्षा के लिए बाहरी आक्रांताओं से लड़कर, देश के स्वाभिमान के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया. मौके पर डॉ अर्जुन राय, दिलीप राय, गोलू सिंह, प्रीतम, शेखर, अभिनव, प्रिंस, श्रीराम कुमार गुप्ता, रवि, मोनू, सुमित, भोलू, पुनीत, छोटू, चंदन आदि थे. कार्यक्रम का संयोजन व समन्वयन गोलू सिंह राजपूत ने किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version