गोपालगंज. अब मेडिकल कॉलेज के तर्ज पर मॉडल सदर अस्पताल में डिप्लोमेट ऑफ नेशनल बोर्ड (डीएनबी) कोर्स की पढ़ाई शुरू होगी.
क्या है डीएनबी की डिग्री
मरीजों को होगी सुविधा : सिविल सर्जन
पहले से चल रहे ये कॉलेज
– जीएनएम कॉलेज-हथुआ
सांसद व डीएम ने की थी पहल
सांसद सह जेडीयू के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉ आलोक कुमार सुमन और गोपालगंज के डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने डीएनबी कोर्स के लिए पहल की थी. सिविल सर्जन डॉ वीरेंद्र प्रसाद ने डीएनबी कोर्स की मान्यता के लिए नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन में आवेदन अप्लाइ करवाया था. मेडिकल साइंस टीम की जांच रिपोर्ट के आधार पर मान्यता मिली है. मॉडल सदर अस्पताल की नयी बिल्डिंग भी बन रही है, ऐसे में कई नये कोर्स की मंजूरी मिलने की संभावना जतायी जा रही है.
मेडिकल कॉलेज की मिली है मंजूरी
गोपालगंज में मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए बिहार सरकार की कैबिनेट से मंजूरी मिल चुकी है. कैबिनेट से राशि भी पास हो चुकी है, लेकिन केंद्र की ओर से मेडिकल कॉलेज की ओर से राशि स्वीकृत नहीं हो सकी है. जिला प्रशासन की ओर से मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए जमीन अधिग्रहण का काम भी पूरा नहीं किया जा सका है, इस वजह से मेडिकल कॉलेज खुलने में विलंब हो रहा है. डीएम का कहना है कि जल्द ही मेडिकल कॉलेज के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी, ताकि मेडिकल कॉलेज का निर्माण हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Gopalganj News : थावे में खेत की मेड़ तोड़ने से मना करने पर हुआ था हिंसक संघर्ष, घायल पुजारी की मौत से लोगों में रोष
Gopalganj News : बारिश थमने के बाद भी बैकुंठपुर में खतरे के निशान के करीब पहुंची गंडक नदी
अंतिम सोमवारी पर औघड़दानी शिव का हुआ भव्य महाशृंगार, उमड़े हजारों श्रद्धालु
शिवस्थान मंदिर में अंतिम सोमवारी को चढ़ाया गया महाभोग प्रसाद, हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा मंदिर परिसर