गन्ना किसानों की गोष्ठी में मुख्यमंत्री गन्ना विकास यांत्रिकीकरण योजना में पंजीकरण हुआ शुरू

सिधवलिया. सिधवलिया में अवस्थित भारत शुगर मिल्स में मुख्यमंत्री गन्ना विकास यंत्रीकरण योजना का शुभारंभ गन्ना उद्योग विभाग के संयुक्त गन्ना सचिव तथा ईख पदाधिकारी गोपालगंज के द्वारा किया गया.

By Sanjay Kumar Abhay | July 2, 2025 5:16 PM
an image

सिधवलिया. सिधवलिया में अवस्थित भारत शुगर मिल्स में मुख्यमंत्री गन्ना विकास यंत्रीकरण योजना का शुभारंभ गन्ना उद्योग विभाग के संयुक्त गन्ना सचिव तथा ईख पदाधिकारी गोपालगंज के द्वारा किया गया. कार्यक्रम में किसानों को गन्ना खेती में यंत्रीकरण योजनांतर्गत लाभ लेने एवं आधुनिक यंत्रों के प्रयोग से गन्ना खेती करने की जानकारी दी गयी. गोष्ठी में आये किसानों को कृषि यंत्र लेने के लिए चीनी मिल में तीन ऑनलाइन काउंटर खोलकर रजिस्ट्रेशन कराया गया, जिसमें सैकड़ों किसानों ने कृषि यंत्र लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन भी किया. कार्यक्रम में गन्ना विभाग के कार्यपालक उपाध्यक्ष संजीव कुमार शर्मा ने किसानों को रोग एवं कीट से गन्ना फसल को बचाकर अच्छा उत्पादन प्राप्त करने के बारे में विस्तार से बताया. वहीं, गन्ना विकास महाप्रबंधक आरएस मिश्रा ने किसानों को गन्ना फसल में यंत्रीकरण के महत्व की जानकारी दी. इस अवसर पर मिल के कार्यपालक अध्यक्ष विकास चंद्र त्यागी ने कार्यशाला में आये सभी किसान भाइयों का स्वागत किया तथा उनसे अपील की कि अधिक से अधिक क्षेत्रफल में अच्छी प्रजातियों के गन्ने की पैदावार करें और चीनी मिल को अधिक से अधिक गन्ना आपूर्ति करें. उन्होंने कहा कि चीनी मिल निरंतर किसानों के सहयोग के लिए तत्पर है. इस अवसर पर चीनी मिल के कार्यपालक उपाध्यक्ष विनोद सिंह, अधिकारी पुनीत चौहान, अरविंद सिंह, प्रमोद कुमार, पंकज सिंह, अभय मिश्रा, राजन तिवारी, रामायण पांडेय एवं समस्त ब्लॉक प्रभारी उपस्थित रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version