उचकागांव. बलेसरा स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय, गोपालगंज में शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए छठी कक्षा में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है. विद्यालय के प्राचार्य सुधाकर शुक्ला ने बताया कि इच्छुक विद्यार्थी नवोदय विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर 29 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. विद्यार्थियों का चयन जेएनवीएसटी 2026 (जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा) के प्रदर्शन के आधार पर किया जायेगा. यह प्रवेश परीक्षा 13 दिसंबर को आयोजित की जायेगी. परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को आवेदन के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे.
संबंधित खबर
और खबरें