दो दिनों में सड़क पर से नहीं हटाया ठेला, खोमचा व वाहन, तो की जायेगी कार्रवाई

थावे. थावे बस स्टैंड से ओवरब्रिज के नीचे होते हुए बाजार और स्टेशन रोड पर लगने वाले जाम को लेकर सीओ कुमारी रूपम शर्मा ने अलर्ट जारी किया है.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | July 17, 2025 6:21 PM
feature

थावे. थावे बस स्टैंड से ओवरब्रिज के नीचे होते हुए बाजार और स्टेशन रोड पर लगने वाले जाम को लेकर सीओ कुमारी रूपम शर्मा ने अलर्ट जारी किया है. सीओ के नेतृत्व में लाउडस्पीकर के जरिये लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि टेंपो, इ-रिक्शा, ठेला, खोमचा और सड़क पर अवैध रूप से लगने वाले दुकानदारों को दो दिन के भीतर अपनी सामग्री हटानी होगी. सीओ ने साफ कहा है कि निर्धारित समय के बाद यदि जाम पैदा करने वाले वाहन व ठेला हटाये नहीं गये, तो उनसे जुर्माना वसूलकर सख्त कार्रवाई की जायेगी. रोजाना हो रहे जाम की समस्या को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और सड़क व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version