मंगलपुर पुल के पास क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत पूरी, यातायात सामान्य

गोपालगंज. हाल की लगातार बारिश से क्षतिग्रस्त हुए मंगलपुर पुल के समीप सड़क मार्ग की मरम्मत का कार्य डीएम पवन कुमार सिन्हा के आदेश के बाद त्वरित गति से पूरा कर लिया गया है.

By Sanjay Kumar Abhay | August 5, 2025 5:50 PM
an image

गोपालगंज. हाल की लगातार बारिश से क्षतिग्रस्त हुए मंगलपुर पुल के समीप सड़क मार्ग की मरम्मत का कार्य डीएम पवन कुमार सिन्हा के आदेश के बाद त्वरित गति से पूरा कर लिया गया है. अब इस मार्ग पर यातायात सामान्य रूप से बहाल हो गया है, जिससे स्थानीय लोगों को राहत मिली है. बारिश के कारण पुल के समीप सड़क का एक हिस्सा बह गया था, जिससे आवागमन बाधित हो गया था. इसका असर न सिर्फ आम नागरिकों पर पड़ा, बल्कि आपातकालीन सेवाओं के संचालन में भी कठिनाई उत्पन्न हो गयी थी. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने तत्काल एक विशेष मरम्मत योजना के तहत कार्य प्रारंभ किया था. इंजीनियरों ने दावा किया है कि सड़क और पुल की मजबूती सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक तकनीकी उपायों के साथ अतिरिक्त सुरक्षा कार्य भी किये गये हैं, ताकि भविष्य में भारी वर्षा की स्थिति में मार्ग पर यातायात प्रभावित न हो. कार्य की गुणवत्ता और स्थायित्व को ध्यान में रखते हुए ठोस निर्माण सामग्री का प्रयोग किया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version