गोपालगंज. जिला कांग्रेस कार्यालय में शनिवार को आयोजित कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश गर्ग की अध्यक्षता में माई बहिन मान योजना को और मजबूती से धरातल पर उतारने की रणनीति बनायी गयी. उन्होंने सभी प्रखंड अध्यक्षों को निर्देश दिया कि योजना का लाभ हर घर की महिलाओं तक पहुंचे यह सुनिश्चित करें. कार्यक्रम में कांग्रेस लगातार नये सदस्यों को जोड़ने की प्रक्रिया को आगे बढ़ा रही है. इसी क्रम में दलित समाज की सैकड़ों महिलाओं ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देकर कांग्रेस का दामन थामा. जिलाध्यक्ष गर्ग ने सभी को पार्टी की सदस्यता दिलायी और उनका स्वागत किया. अपने संबोधन में गर्ग ने कहा कि भाजपा से अब केवल दलित ही नहीं, समाज के सभी वर्गों का मोहभंग हो रहा है. उन्होंने कहा कि आज बिहार में सबसे बड़ी जाति बेरोजगारों की है और सबसे बड़ा धर्म रोजगार देना तथा पलायन रोकना है. कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्ष इफ्तिखार हैदर ने किया. इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष राजकुमारी गुप्ता, अनुसूचित जाति जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार मांझी, कांग्रेस नेता विजय प्रताप सिंह, पूर्व सेवा दल अध्यक्ष रवींद्र नाथ सिंह, महासचिव उमाशंकर कुंवर, सेवा दल अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार, समेत सभी प्रखंड अध्यक्ष मौजूद थे. बैठक में अमरेंद्र मिश्रा, सत्यनारायण सिंह, शकील अख्तर, शाहिद अफरीदी, विनोद यादव, मुस्ताक अहमद, अनिल पांडेय, राघो जी प्रसाद, प्राणेश्वर तिवारी, सुरेंद्र राम, भीष्म सिंह, रेयाजुद्दीन अंसारी, नागेंद्र तिवारी, रियाज़ अहमद, समसुल आजाद, समसुल एरिन, ज्ञान पांडेय, मुकेश कुमार, राकेश तिवारी, सत्तार अली और अखिलेश कुमार भी शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें