मतदाता सूची के पुनरीक्षण पर राजद के प्रत्येक कार्यकर्ता की पैनी नजर : दिलीप

गोपालगंज. मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर राजद अपने बूथ स्तरीय पदाधिकारियों को प्रशिक्षित करेगा.

By Sanjay Kumar Abhay | June 30, 2025 5:23 PM
an image

गोपालगंज. मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर राजद अपने बूथ स्तरीय पदाधिकारियों को प्रशिक्षित करेगा. तीन जुलाई को सभी विधानसभा क्षेत्रों में कार्यक्रम का आयोजन कर उन्हें प्रशिक्षण दिया जायेगा. सोमवार को राजद के प्रखंड अध्यक्ष तथा प्रधान महासचिव की आयोजित बैठक में लिया गया. बैठक की अध्यक्षता राजद के जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह ने की. बैठक को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि राजद के प्रत्येक कार्यकर्ता की पैनी नजर गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम पर है और किसी भी गड़बड़ी को हम बर्दाश्त नही करेंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा और जदयू के लोग बिहार चुनाव में अपनी संभावित हार से घबराये हुए हैं तथा येन-केन प्रकरण से चुनाव को प्रभावित करने का प्रयास कर रहे हैं, जिसे राजद सफल नही होने देगा. उन्होंने कहा कि पार्टी के बूथस्तरीय पदाधिकारी पूरे अभियान के क्रम में अपने-अपने मतदान केंद्र के बीएलओ के सीधे संपर्क में रह कर गहन पुनरीक्षण कार्य को संपन्न करायेंगे. श्री सिंह ने कहा कि पार्टी द्वारा आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को गहन पुनरीक्षण कार्य के लिए प्रशिक्षित किया जायेगा. राजद के प्रधान महासचिव इम्तेयाज अली भुट्टो ने कहा कि तेजस्वी यादव के 17 माह के कार्यकाल को जनमानस तक पहुंचाना तथा हर बूथ को मजबूत करना राजद की पहली प्राथमिकता है. राजद के कार्यकर्ता बूथ जीतो चुनाव जीतो के तर्ज पर कार्य कर एनडीए की सरकार को उखाड़ फेंकेगी. इस अवसर पर राजद के उपाध्यक्ष पिंटू पांडेय, सुनील कुमार बारी, फैज अकरम, संतोष यादव, गमहा यादव, जोहैब अली, विनोद मांझी, सुरेश यादव, अनिल यादव, रहमत अली, रवि गुप्ता, शाहिद अली, संतोष यादव, लक्ष्मण गुप्ता, मुकेश यादव, अमित चौधरी, अली अकबर अंसारी, राजकिशोर यादव, ओम प्रकाश गुप्ता, अरविंद यादव, धर्मेंद्र मांझी, मुन्ना प्रसाद, प्रदीप कुमार साधु आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version