थावे. गोरखपुर रेलवे स्टेशन के पिट संख्या एक और दो पर मरम्मत कार्य के कारण साबरमती-गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन अब अस्थायी रूप से थावे जंक्शन तक किया जायेगा. यह विस्तार 8 दिसंबर 2025 तक प्रभावी रहेगा. रेल प्रशासन के अनुसार यह ट्रेन सप्ताह में दो दिन चलेगी. जानकारी के अनुसार, 19 जून से 6 दिसंबर तक ट्रेन संख्या 19409, साबरमती-थावे एक्सप्रेस हर गुरुवार और शनिवार को सुबह 10:35 बजे साबरमती से रवाना होगी. यह ट्रेन अगले दिन गोरखपुर 16:50 बजे, कप्तानगंज 18:05 बजे, पड़रौना 18:42 बजे, तमकुही रोड 19:20 बजे होते हुए रात 8:30 बजे थावे जंक्शन पहुंचेगी. इसके अलावा, वापसी में ट्रेन संख्या 19410, थावे-साबरमती एक्सप्रेस, 21 जून से 8 दिसंबर तक प्रत्येक सोमवार और शनिवार को थावे जंक्शन से रात 1:00 बजे रवाना होगी. यह तमकुही रोड 1:43 बजे, पड़रौना 2:30 बजे, कप्तानगंज 3:30 बजे और गोरखपुर 4:45 बजे पहुंचेगी. ट्रेन साबरमती अगले दिन सुबह 9:55 बजे पहुंचेगी. यात्रियों की सुविधा के लिए रेल प्रशासन ने यह निर्णय लिया है.
संबंधित खबर
और खबरें