निर्धारित लक्ष्य से कम कांड के निष्पादन पर 72 आइओ के वेतन पर लगी रोक

गोपालगंज. जिले के विभिन्न थानों में पदस्थापित 72 अनुसंधानकर्ताओं पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की गयी है. इन सभी पर निर्धारित लक्ष्य से कम कांड निष्पादन करने, न्यायालय में समय पर कांड दैनिकी प्रस्तुत नहीं करने और वरीय अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना का आरोप है.

By SHARWAN KUMAR | June 3, 2025 7:24 PM
an image

गोपालगंज. जिले के विभिन्न थानों में पदस्थापित 72 अनुसंधानकर्ताओं पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की गयी है. इन सभी पर निर्धारित लक्ष्य से कम कांड निष्पादन करने, न्यायालय में समय पर कांड दैनिकी प्रस्तुत नहीं करने और वरीय अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना का आरोप है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, संबंधित अनुसंधानकर्ताओं द्वारा अपने कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही बरती गयी, जिससे न्यायिक प्रक्रिया प्रभावित हुई. कई मामलों में कांड दैनिकी न्यायालय में समय पर प्रस्तुत नहीं की गयी, जिससे अभियोजन में बाधा उत्पन्न हुई. उक्त परिस्थितियों को देखते हुए जिला पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए इन 72 अनुसंधानकर्ताओं का वेतन अस्थायी रूप से रोक दिया है. वरीय पदाधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि शिथिलता बरतने वाले किसी भी पुलिसकर्मी को बख्शा नहीं जायेगा. पुलिस विभाग द्वारा यह कदम अनुसंधान कार्यों में गति लाने और कर्तव्यपालन में अनुशासन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया गया है. मामले की समीक्षा के बाद आगे की कार्रवाई तय की जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version